रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन के कार्यक्रम पंजाब के मुख्यमंत्री एस. चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्य अतिथि होंगे.
जब TV एंकर बने भूपेश: CM बघेल ने CM सोरेन का लिया इंटरव्यू, पूछे 3 सवाल, तो जानिए क्या मिला जवाब ?
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी 29 अक्टूबर की रात 8 बजे रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे. अतिथियों के समक्ष नाइजीरिया, गुजरात का सिद्धी गोमा, फिलिस्तीन और श्रीलंका के नृतक दलों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी.
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कुंवर सिंह निषाद, द्वारिकाधीश यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा शामिल होंगे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक