रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आज से आगाज हो रहा है. आयोजन में 7 देशों के साथ 26 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 12 सौ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नाइजीरिया, फिलीस्तीन सहित 7 देशों के अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, असम, उड़ीसा, तेलंगाना, गुजरात समेत 26 राज्यों तथा 5 केंद्र शासित प्रदेशों की टीम आई है. यही नहीं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए 200 कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. महोत्सव में विदेशों तथा छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी नर्तक दलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा. समारोह में नाइजीरिया, फिलीस्तीन, छत्तीसगढ़ के गौर सिंग नर्तक दल, त्रिपुरा के होजगिरी दल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : सालाना 64 करोड़ खर्च कर बस्तर में उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने में काम कर रहा NMDC

आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10.50 बजे अपने निवास से प्रस्थान कर 11 बजे आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 7.45 बजे फिर से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy