मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी जिले में विगत दिनों आगजनी की वजह से एक आदिवासी परिवार का कच्चा मकान व गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया था। गरीब परिवार की तकलीफ को समझते हुए प्रशासन तथा व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों समेत कई लोगों के जन सहयोग से पीड़ित परिवार को गृहस्थी का संपूर्ण सामान उपलब्ध कराया गया।

वो आती है और लूटकर चली जाती है: तिलक समारोह के दौरान पैसों से भरा बैग लेकर लड़कियां फरार, CCTV में कैद हुई घटना

दरअसल भैरुंदा तहसील के ग्राम बावड़ी खेड़ा निवासी राजेश बारेला के मकान में अज्ञात वजह से आग लग गई थी। इस आगजनी में राजेश बरेला का कच्चे मकान के साथ गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। हादसे के बाद भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने पहल करते हुए पीड़ित परिवार को प्रतिष्ठित नागरिकों के जनसहयोग से गृहस्थी का सामान की खरीदी कराई। गृहस्थी का सामान लेकर पीड़ित परिवार के चेहरे खुश नजर आई।

अपहरण मामले में खुलासा: ऑनलाइन गेमिंग में हारा तो रच डाली खुद की किडनैपिंग की कहानी, घर में फोन कर मांगी थी 80 हजार फिरौती

भैरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आरबीसी 6/4 के अंर्तगत 95 हजार रूपए की सहायता राशि घर के लिए व 05 हजार गृहस्थी के लिए कुल 1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है जो जल्द ही पीड़ित के खाते में पहुंच जाएगी।