Republic Day Parade 2025: आदिवासी राजा रमन राजमन्नन (Raman Rajamannan) और उनकी पत्नि बिनुमोल (Binumol) गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. राजमन्न अपने पारंपरिक टोपी ‘थालापाव’ पोषाक के साथ दिखाई नजर आएंगे. राजा और उनकी पत्नी के दिल्ली (Delhi) दौरे का खर्च अनुसूचित जनजाति विकास विभाग उठाएगी. परेड के बाद वे विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और 2 फरवरी को वापस लौटेंगे.

Droupadi Murmu Speech: ‘संविधान हमें एक परिवार की तरह रखता है’, देश के नाम संबोधन में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महाकुंभ का भी किया जिक्र

रमन राजमन्नन केरल के इडुक्की जिले के कांचियार कोविलमाला में रहते हैं. राजमन्नन का मूल नाम बीनू एस है. इडुक्की के 48 अनुसूचित जनजाति गांवों में 300 से ज्यादा मन्नन परिवार हैं. उनके रीति-रिवाजों में राजा का विशेष स्थान होता है. राजा का चयन पारंपरिक मातृवंशीय विरासत प्रणाली के अनुसार शाही परिवारों में से किया जाता है.

Padma Awards 2025: सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान, कुवैत की योगा ट्रेनर, ब्राजील के अध्यात्मिक गुरु जोनास मसेटी समेत इनको मिला सम्मान, देखें लिस्ट

रमन राजमन्न के लिए केवल दो मंत्री और सैनिक काम करते है. राजमन्नन और उनकी पत्नी को अनुसूचित जनजाति विकास विभाग ने उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.  केरल के मंत्री मंत्री ओआर केलू ने बताया कि इडुक्की के 48 अनुसूचित जनजाति गांवों में मन्नन परिवार रहते हैं. उनकी परंपरा और रीति-रिवाजों में राजा का विशेष स्थान होता है. राजा का चयन पारंपरिक मातृवंशीय विरासत प्रणाली के मुताबिक शाही परिवारों में से ही किया जाता है.

‘लेकिन दाऊद, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी को…’, मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर संजय राउत का बयान, बोले- अगर दम है तो दाऊद इब्राहिम को लेकर आइए न

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो होंगे मुख्य अतिथि

बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं. भारत हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वर्ल्ड लीडर्स को आमंत्रित करता है. प्रबावो सुबिआंतो पहली बार भारत दौर पर है. गणतंत्र दिवस में शामिल होने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति 23 जनवरी को भारत पहुंच चुके है.

झारखंड में मिला नोटो का पहाड़: घर में छुपा रखे थे इतने रुपये, 109 करोड़ अवैध निकासी मामले में SIT ने रांची में दी दबिश

बता दें कि पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मुख्य अतिथि के बनाया गया था, जबकि 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने शिरकत की थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m