रायपुर. बस्तर में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में नहीं बुलाने से छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता नंदकुमार साय नाराज चल रहे हैं. NEWS 24 MP CG के खास शो देसी टाॅक में सलाहकार संपादक संदीप अखिल से बातचीत में साय ने बीजेपी संगठन में आदिवासी नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया. साय की नाराजगी की खबर के बाद सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नंदकुमार साय बिल्कुल ठीक कह रहे. भाजपा आदिवासी नेताओं की उपेक्षा करती है.
सीएम बघेल ने कहा, चाहे बलीराम कश्यप हो, ननकीराम कंवर हो, विष्णुदेव साय हो, नंदकुमार साय हो, सभी आदिवासी नेताओं को हाशिए में डाल दिया गया. देसी टाॅक में सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ बातचीत में आदिवासी नेता नंदकुमार साहू ने कहा कि अमित शाह बस्तर आए थे, लेकिन इसकी सूचना मुझे नहीं मिली. मुझे बुलाते तो मैं निश्चित ही जाता. वहीं कोरबा में जब वे आए थे तो मुझे भी बुलाया गया और मैं कार्यक्रम में शामिल भी हुआ, लेकिन इस बार बस्तर के कार्यक्रम में नहीं बुलाना समझ से परे है.
नंदकुमार साय ने कहा कि बस्तर को ठीक करने के लिए पुराने नेताओं की ड्यूटी लगाने की जरुरत है. बीजेपी संगठन में लगातार आदिवासी नेताओं की उपेक्षा की जा रही है. विष्णुदेव साय को विश्व आदिवासी दिवस के ही दिन उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि नाराजगी की कोई ऐसी बात नहीं है. नंदकुमार साय सीनियर नेता हैं. उनके मार्गदर्शन में हमें 2023 में आगे बढ़ना है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक