अजयारविंद नामदेव,शहडोल। आदिवासी जननायक बिरसा मूंडा के जन्म दिवस पर 15 नवंबर को शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर शहडोल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शिरकत करेंगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दौरे से पहले खुद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जायजा लिया.

MP Super Exclusive: पीसीसी चीफ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की छुट्टी, बेहद नाराज चल रहे हैं कमलनाथ

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की जिला प्रशासन ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. इसी का जायज लेने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शहड़ोल के लालपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे. अधिकरियों की बैठक लेकर कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा की. सीएम ने अफसरों के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.

MP जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होंगी राष्ट्रपति: CM शिवराज के दिए फोन पर निमंत्रण को द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकारा

सीएम शिवराज ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार मप्र की धरती पर आ रही हैं. जिनका स्वागत है. इस कार्यक्रम से ही पेसा कानून लागू होगा. सबको साथ में लेकर यह कानून लागू किया जाएगा. इसकी तैयारी में पूरी प्रशासन और मंत्री से लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. आज व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया. व्यवस्था अच्छी है. मुझे विश्वास है कि बहुत अच्छा कार्यक्रम होगा.

Exclusive: एमपी में हो सकते है एक महीने में चुनाव, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह बड़ा बयान

बता दें कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. शहडोल से प्रदेशभर की पंचायतों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा. जनजातीय गौरव दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल से रहेगा. 11 जिलों से 1 लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. शहडोल संभाग के अलावा आस पास के जिले के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus