रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में कांग्रेसी नेताओं और अधिकारियों के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत को हटाने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, जिसके विरोध में शनिवार को आदिवासी समाज एवं अजाक्स ने ज्ञापन सौंपकर एसडीएम की छवि धूमिल करने के साथ शिकायतकर्ता पर निजी स्वार्थ के लिए बलपूर्वक दबाव बनाने का आरोप लगाया.

बता दें कि शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, सोनू चंद्राकर समेत दर्जनभर कांग्रेसी नेताओं ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत को हटाने की मांग की थी. इसके विरोध में शनिवार को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपा. आदिवासी समाज ने कहा है कि लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत सभी किसानों एवं आम जनता के कार्यों को निर्धारित अवधि में कर रहे हैं, इससे आम नागरिकों को कोई शिकायत नहीं है. उन पर लगाए गए आरोप निराधार व निंदनीय है.