लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद। आदिवासी समाज ने सोमवार को डौंडी ब्लॉक के मानपुर चौक के पास रेलवे ट्रेक पर बैठ कर अपने प्रदेश स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत की. रेलवे ट्रेक पर आदिवासियों के जमा होने की वजह से मालगाड़ियों की आवाजाही थम गई है.

पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर के साथ दल्लीराजहरा रेलवे पटरी पर 10 हजार से अधिक आदिवासी मालगाड़ी को रोकने बैठे हुए हैं. कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. समाज ने आंदोलन के दौरान यात्री वाहन और आवश्यक सेवाएं चालू रहने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : राहत भरी खबर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, सूखे से प्रभावित किसानों को देंगे प्रति एकड़ 9 हजार रुपए

बता दें कि आदिवासी समाज आदिवासी जिलों में पेसा कानून लागू करने, सिलगेर में मारे गए लोगों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने के अलावा अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश की आर्थिक नाकेबंदी कर रहे हैं, जिसमें रेलवे ट्रेक के अलावा सड़कों पर धरना दे रहे हैं.