रेणु अग्रवाल/मनीष राठौर, धार/राजगढ़। धर्म परिवर्तन कर लेने के बाद भी आरक्षण का लाभ लेने वालों के खिलाफ आदिवासी समाज ने रविवार को रैली निकाली। 42 डिग्री तापमान में भी हजारों की संख्या में आदिवासी शामिल हुए। पूर्व मंत्री रंजना बघेल भी आदिवासी वेशभूषा में शामिल हुई। अपने अधिकार और धर्मांतरण रोकने एकजुटता से यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकली। इसमें हजारों की संख्या में आदिवासी शामिल हुए। रैली का समापन किला मैदान पर हुआ

मेरी बीवी कहती है तुम मर जाओ, मैं दूसरी शादी कर लूंगी: लव मैरिज के बाद सुसाइड से पहले बिल्डर ने बनाया वीडियो, पत्नी, ससुर और साले पर लगाया मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, सभी पर FIR दर्ज

धार में डीलिस्टिंग को लेकर महारैली का आयोजन किया गया। 42 डिग्री सेल्सियस के तापमान में आदिवासी अंचल के लोगों ने अपने अधिकार और धर्मांतरण को लेकर एकजुटता से यह रैली आज शहर के मुख्य मार्गों से निकाली। इसमें हजारों लोग शामिल हुए। आंदोलन से जुड़े हुए पदाधिकारी और अंचल के आदिवासी नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए। आदिवासी वेशभूषा में मधुर संगीत के साथ महारैली में नेता शामिल हुए। इस रैली के माध्यम से डीलिस्टिंग विषय को बहुत बड़ी ताकत से रखा गया। साथ ही इस विषय पर समाज कितना गंभीर है, यह भी दर्शाया गया।

ग्वालियर में युवक का अपहरण कर कार से 361 किमी दूर दिल्ली ले गए अपहरणकर्ता, फिरौती लेने के बाद मारने का था प्लान, लेकिन कहानी में आया ट्विस्ट और पहुंच गए हवालात
डीलिस्टिंग को लेकर चला रहा बड़ा आंदोलन

डीलिस्टिंग से तात्पर्य है कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग जिनका धर्म परिवर्तन कतिपय विधर्मी लोग लालच देकर या अन्य प्रलोभन से करते हैं। ऐसे लोग जो ईसाई या मुस्लिम धर्म अपना लेते हैं और फिर भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण का लाभ लेते हैं। ऐसे लोगों को डीलिस्टिंग किया जाए। इससे वे आरक्षण से दूर हो सके। साथ ही जो योग्य और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग हैं। उनके आरक्षण के हक का नुकसान नहीं हो।

एमपी में लव जिहादः युवक ने हिंदू बनकर मंदिर में शादी की, हकीकत सामने आई तो युवती को बंधक बनाकर आरोपी ने अपने दो भाइयों और एक मौलाना समेत 5 लोगों से करवाया रेप, जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया

जीरापुर में सड़क सुरक्षा के लिए निकली बाइक रैली

राजगढ़। राजगढ़ जिले के जीरापुर नगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को आजादी के अमृतमहोत्सव से स्वर्णिम भारत की और कार्यक्रम के तहत सुरक्षित भारत – सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर बाइक रैली निकाली गई। रैली में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय को नुक्कड़ नाटक के जरिए यमराज बने युवकों ने जनता को रोड सेफ्टी अपनाने का संदेश दिया।

बेटी के सामने पत्नी की हत्याः नशे में धुत पति ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, बगल में दो साल की मासूम बेटी बिलखती रही लेकिन हैवान पिता का नहीं पसीजा कलेजा, रात भर बेटी को लेकर शव के पास सोता रहा

सड़क दुर्घटनाओं के कारण रोजाना कई लोग मौत का शिकार हो जाते हैं। जिसे रोकने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इसी श्रृंखला में ब्रह्माकुमारीज के ट्रांसपोर्ट विंग द्वारा सड़क सुरक्षा जागृति लाने के लिए जीरापुर में सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा के लिए बाइक रैली निकाली गई

ऑनलाइन गेम ने ली बच्चे की जान! स्कूल से जल्दी छुट्टी लेकर घर आया नाबालिग, रुम में जाकर दरवाजा बंद कर लगा ली फांसी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus