पवन दुर्गम, बीजापुर। बस्तर में चलाएं जा रहे मलेरिया मुक्त अभियान के बीच एक बड़ी घटना सामने आई हैं. यहाँ मलेरिया पीड़ित एक आदिवासी छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र का नाम प्रमोद कुड़ियाम है. वह छठवीं कक्षा का छात्र था और पोटाकेबिन स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. मृतक प्रमोद पापनपाल का रहने वाला था. परिजनों का आरोप है कि समय पर बेहतर इलाज नहीं मिलने से .प्रमोद की मौत हुई है.
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद बीते कई दिनों से बीमार था. 19 जनवरी को पोटाकेबिन के अधीक्षक की ओर से उसका खून जाँच कराया गया था. खून जाँच में मलेरिया होना पाया गया. लेकिन प्रमोद को बजाय अस्पताल में भर्ती कराना छोड़ उसे 23 जनवरी को घर भेज दिया. इससे पहले कि हम उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा पाते प्रमोद की मौत हो गई.