नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो युवकों ने एक आदिवासी विवाहित महिला को तलवार की नोक पर अगवा कर लगातार एक हफ्ते तक बंधक बनाए रखा और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह घटना 21 जुलाई 2025 की कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगलमोहा की है। जानकारी के अनुसार, आदिवासी शादीशुदा महिला के साथ तलवार की नोक पर डरा-धमका कर दो आरोपियों ने उनके साथ बारी-बारी से रेप किया। कई जगहों पर ले जाकर बंधक बनाकर बलात्कार किया गया। वो भी हफ्ते भर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म करते रहे। यहां तक कि उसके पति को भी जान से मार देने की धमकी दी जाती रही। भयभीत महिला ने इस घटना की आपबीती अपने पति को बताई। तब ग्राम प्रधान में बैठक किया गया। गंभीर मामला होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

थाना प्रभारी एगेश्वर यादव द्वारा तत्काल आईबीएन की धारा 70(1), 351(2), 140(3), 127(2), 3(5), 25 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पीड़िता के अन्याय को गंभीरता पूर्वक लेकर आरोपियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर घटना कारित जगहों की साक्ष्य जुटाई जा रही है।

अक्सर ऐसी घटनाएं बड़े शहरों में सुनने को मिलती हैं, लेकिन अब गांवों में भी दो आरोपियों ने फिल्मी अंदाज़ में इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। मामले में गिरफ्तारी के बाद पूरी जानकारी साझा की जाएगी।