कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हाइकोर्ट के निर्देश पर पौधारोपण करने पहुंचे वनकर्मी पर हमले का मामला सामने आया है। वन चौकी रायपुर के जंगल का यह पूरा मामला है, जहां अदिवासियों ने वनकर्मी पर हमला बोल दिया। आरोप है कि वनकर्मी को दौड़ा-दौड़ाकर मारा पीटा गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले। घायल वनकर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
दरअसल, पनिहार थाना क्षेत्र के सोन चिरैया अभ्यारण रेंज रायपुर बीट में पदस्थ वन रक्षक लोकेन्द्र सिंह ने शिकायत की है कि वह अपने साथियों रविकांत, राम अवतार व अन्य के साथ बीट रायपुर स्थित स्वर्ण रेखा नदी के किनारे हाइकोर्ट के आदेश पर पौधरोपण के लिए गए थे। जब काम शुरू किया तो वहां पर रतना अदिवाासी, साबा आदिवासी, हीरा आदिवासी अपने साथियों के साथ पहुंचे और JCB मशीन को बंद करा दिया। जब उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो वह विवाद पर उतर आए।
MP Road Accident: ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौत, 3 घायल, हादसे के बाद truck में लगी भीषण आग
वनकर्मियों को घेरकर लाठी-डंडों से हमला
अचानक विरोध कर रहे आदिवासियों ने वनकर्मियों को घेरकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले से वन कर्मचारी घबरा गए और बचने के लिए पीछे हटे तो आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव से वन कर्मचारी हमलावरों के बीच फंस गए और वनकर्मियों ने अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। वनकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आरोपी भाग निकले। दोनों मामूली रूप से घायल वनरक्षकों को पुलिस ने इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने घायलों की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक