न्यायमुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले के अंतिम छोर स्थित खूंटाटोला में आदिवासियों की एक दिलचस्प पूजा देखने को मिली। जहां गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा बड़ा देव नवा खाई महापर्व पूजा का आयोजन किया गया। इस महापर्व पूजा में प्रदेश के शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, मंडला, डिंडौरी जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

MP BREAKING: मध्यप्रदेश कांग्रेस के इन 2 विधायकों ने ट्रेन में महिला से की बदसलूकी, शराब के नशे में होने का आरोप

बता दें कि खूंटाटोला में गोंडवाना समाज के आदिवासियों का महापर्व नवाखाई महापर्व परंपरागत रूप से पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस पूजा में गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा बड़ा देव नवा खाई पर्व बड़ादेव पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा से सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।

एमपी में धर्म परिवर्तन का मामलाः युवक ने महिला से कहा- तुम मुझे पसंद हो, शादी कर लो और मुस्लिम बन जाओ, पति को भी जमकर पीटा, केस दर्ज

गोंडी रीति रिवाज में सरवर स्नान के साथ-साथ समाज के दशा और दिशा को सुधारने, समाज में भय-भ्रम को हटाने के लिए विशुद्ध सामाजिक धार्मिक गोंडी रीति रिवाज प्रकृति धर्म पारंपरिक विधि विधान के तहत दूर करने का प्रयास किया गया। गोंडी धर्म संस्कृति समिति के प्रांताध्यक्ष तिरूमाल प्रेम सिंह श्याम ने बताया कि गोंडवाना समाज बड़ादेव ठाना खूंटाटोला में हर साल की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि बड़ा देव महापूजा सामूहिक महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus