भरतपुर, कोरिया. प्रदेश में हमारे आदिवासी भाइयों पर छोटे-छोटे मुकदमें दर्ज है. लकड़ी काटने के, शराब के मामले. ऐसे 20 हजार से ज्यादा मामले अभी दर्ज है. इस जुर्माने के मामले को खत्म करने का निर्णय सरकार ने लिया है. यह घोषणा मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरिया में अटल विकास यात्रा के दौरान की.
कांगेस ने कोरिया जिले के विकास पर ध्यान नहीं दिया. लंबे समय तक कोरिया जिला विकास से अछूता रहा. कोरिया में न सड़क था, न पुल, न स्कूल और न ही अस्पताल था. मैं आज से ही नहीं आ रहा. इससे पहले भी भरतपुर आता रहा हूं. मुख्यमंत्री नहीं था तब से कोरिया आ रहा हूं. 2003 दिन के बाद हमने कोरिया जिला में विकास करके दिखाया. सड़क, रेल के क्षेत्र में काम किया.
पूरे क्षेत्र में कनेक्टिविटा का जाल बिछाने का काम हुआ है, चिरमिरी से नागपुर 19 किमी का रेलवे का काम किया. रेलवे के ये प्रोजेक्ट 50 साल से अधूरा पड़ा था. इस पूरे क्षेत्र को कनेक्टिविटी जोड़ने का काम किया, और इसका विस्तार आगे किया जाएगा.सीएम ने कहा कि कोरिया जिला की समस्या को पूरी तरह समाप्त कर दिया ये नहीं कहता. फिर भी भाजपा ने क्षेत्र की समस्या को दूर करने का काम किया. थोड़ी बहुत कमी बनी रहती है उसे दूर करने का काम किया जाएगा.
34 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
31 करोड़ के विकास कार्य का भूमिपूजन किया, 34 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण की गई. 16 हजार महिलाओं को उज्ज्वला गैस सिलेंडर दिया गया. हमारी माता बहिनों को 56 हजार मोबाइल फोन बांटा जाएगा. कलेक्टर ने कौशल उन्नयन के लिए लाईवलीहुड कालेज की स्थापना कर दी गई है. कौशल उन्नयन आज की जररुत है. इससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है.
गरीबों के लिए बड़ी योजना बनाई
सड़क पुलिया बनाना विकास होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए बड़ी योजना बनाई है. स्मार्ट कार्ड की योजना बनी है. सबके पास आज इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड है. इसको विकास कहते हैं. कोरिया जिले में सबसे ज्यादा गरीबी है, सबसे ज्यादा मरीज के लिए रायपुर आते हैं. सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में भर्ती रहते हैं, विधायक चिंतिक होकर आते थे संजीवनी राशि में इलाज के लिए सहायता मांगने. हमने इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड बनाकर दिया. इससे गरीबों की बड़ी बीमारी की इलाज के लिए समस्या आती थी. इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना बनाई. अब गरीबों को घर, खेत बेचने की जरुरत नहीं पडे़गी.
नारा लगाने वाली पार्टी है कांग्रेस
आज यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो कोरिया वासियों की देन, आपने कोरिया जिले से तीन-तीन विधायक दिए. उसकी वजह से ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बनकर यहां खड़ा हूं. इसके लिए मैं कोरियावासी को धन्यवाद देने आया हूं.
कांग्रेस ने प्रदेश में कम राज नहीं किया. मध्य़प्रदेश के समय 50 साल से अधिक समय तक राज किया. फिर भी कोरिया का विकास नहीं हुआ. कोरिया जिले के अंदुरुनी क्षेत्र में सड़क नहीं बन पाया. कांग्रेसियों ने सिर्फ नारा-नारा लगाकर सरकार बनाया. हमने सिर्फ वादा ही नहीं किया. प्रदेश में कार्य करके दिखाया है.