कुंदन कुमार, पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के पिता नवीन किशोर सिन्हा की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर नितिन नबीन के पटना स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां नवीन किशोर सिन्हा के प्रतिमा पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्रियों ने पहुंचकर नवीन किशोर सिन्हा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पिता के सपनों को पूरा करने का प्रयास- नितिन नबीन

इस अवसर पर नितिन नबीन ने कहा कि, आज मेरे पिताजी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मैं उनको नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि, संगठन को लेकर जो सपना उन्होंने देखा था, उसको पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने बिहार में संगठन को लेकर जो काम किया, जिस संवाद को बिहार में आगे बढ़ाया, जिस तरह का सपना उन्होंने बिहार को लेकर देखा। आज एनडीए की सरकार उसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ चुकी है, जिस तरह कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इतना बड़ा संगठन उन्होंने बिहार में बनाया आज उन्हीं के पदचिन्ह का अनुसरण कर हम काम करने का प्रयास कर रहे हैं।

तीन दिनों के पटना दौरे पर हैं नबीन

गौरतलब है कि नितिन नबीन अपने पिता नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि के कार्यक्रमको लेकर ही पटना आए थे। आज इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री नीतीश समेत बिहार के कई बड़े नेता भी पहुंचे हैं। नितिन नबीन तीन दिनों के लिए सोमवार की शाम पटना पहुंचे थे। वहीं, पिता की पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि सभा बीत जाने के बाद कल गुरुवार या फिर शुक्रवार को वह दिल्ली लौट सकते हैं।

पिता की मौत के बाद रखा राजनीति में कदम

नितिन नबीन के पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा बिहार में BJP के कद्दावर नेता रह चुके हैं। 2005 में 55 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था। 26 साल की उम्र में पिता को अचानक खोने के बाद ही नितिन ने राजनीति में कदम रखा था।

पिता के निधन के बाद खाली हुई पहना पश्चिम विधानसभा सीट पर 2006 में नितिन ने भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंच गए। गौरतलब है कि नितिन नबीन पटना के बांकीपुर सीट से लगातार 4 बार के विधायक हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में खराब सड़कों के लिए वरदान साबित हो रहा यह ऐप, ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत हो रहा मरम्मत कार्य