सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। आज यानी 31 अक्टूबर देश के लिए कई मायने में महत्वपूर्ण रखता है. आज ही के दिन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दुनिया को अलविदा कहा. आज उनकी 35 वीं बरसी है. इस मौके पर राजधानी रायपुर में कालबाड़ी चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया. जिसमें सीएम भूपेश बघले भी शामिल हुए. उन्होंने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें याद कर नमन कर रहा है. इन दोनों महान विभूतियों ने देश के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के एकीकरण मैं अपनी पूरी शक्ति लगाई और देश को एकजुट किया । श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी. सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के कारण लौह पुरुष कहा जाता है , इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता है. इन दोनों महान विभूतियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आज इन दोनों विभूतियों के कार्यों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा , कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, चंद्र देव राय, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित अनेक पार्षद और जनप्रतिनिधि तथा प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे