रायपुर। नक्सली हमले में 17 जवानों की शहादत की खबर लगते ही प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जवानों की शहादत पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. वहीं प्रदेशवासी भी इस घटना से आहत है. रविवार को जानकारी लगते ही लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

राजधानी के अशोका रतन कॉलोनी के लोग इकट्ठा हुए और कैंडल जलाकर वीर जवानों को नमन किया. इस दौरान लोगों ने 2 मिनट का भी मौन रखा. अशोका रतन सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि हम सब नक्सली घटना की निंदा करते हैं. एक तरफ कोरोना का संकट और दूसरी ओर जवानों की शहादत बेहद दुखद है. भगवान से हम शहीद जवानों की आत्म की शांति की कामना करते हैं. हमने अपने वीर बहादुर जवानों को खोया है. हम सब यही चाहते हैं कि सरकार नक्सली घटना का मुँह तोड़ जवाब दे. वहीं शहीदों के परिजनों की पूरी मदद पहुँचाएं. पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाएं.

आपको बता दें सुकमा जिले में शनिवार को सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए वहीं 14 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें देर रात एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी लाया गया.