कर्म मिश्रा ग्वालियर। पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (75 वीं वर्षगांठ) मनाया जा रहा है। इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिनों तक पूरे देशभर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले को स्मरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर तिरंगा अभियान के तहत श्रद्धासुमन अर्पित की गई। उनकी समाधि स्थल पर पहुंच कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा के साथ बड़ी संख्या में आम लोगों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर ध्वजारोहण भी किया गया। समाधि स्थल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसका शुभारंभ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। बता दें कि ग्वालियर में 1857 में रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गई थी। हर साल उनकी शहादत स्थल पर लोग श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
ग्वालियर को सौगात
27 अगस्त को शहर के एयरपोर्ट विस्तार का शिलान्यास होगा। एयरपोर्ट पर 446 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल बनेगा। 27 अगस्त को इंडिगो की एयर बस शुरू होगी।जानकारी के अनुसार दिल्ली से ग्वालियर के बीच एयर बस चलेगी। एयरबस में 180 यात्री सफर कर पाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक