
गुड़गांव. पुलिस ने चंदू बुढ़ेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी के महिला हॉस्टल में पिस्टल लेकर घुसने के प्रयास में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. राजेंद्रा पार्क पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, कारतूस व कार बरामद कर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में नई दिल्ली के छतरपुर निवासी सर्वजीत सिंह जसवाल ने कहा कि वह चंदू बुढ़ेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें 29 अप्रैल को हॉस्टल की वार्डन नीरज तोमर ने सूचना दी कि एक युवक महिला हॉस्टल में घुसने का प्रयास कर रहा है.

जिस पर सर्वजीत सिंह सिक्योरिटी एएसओ लेकर मौके पर पहुंचे तो एक युवक हॉस्टल में घुसने की कोशिश कर रहा था. उनको देखकर युवक भागने लगा तो गिर गया. जिसको सिक्योरिटी के एएसओ ने पकड़ लिया. दिल्ली के मुंडका निवासी नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ दो युक्क और आए हैं जो अस्पताल की पार्किंग में कार में बैठे हैं. जिसके बाद पार्किंग से बलीनो कार में सवार दो युवकों को दबोच लिया गया. जिसकी पहचान दिल्ली के मुंडका निवासी अमित व राहुल के रूप में हुई. वहीं पुलिस को भी बुला लिया गया. तलाशी लेने पर अमित के पास से एक देशी पिस्टल व राहुल के पास जिंदा कारतूस मिला.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- उत्तराखंड को भारत सरकार ने दी प्रोत्साहन राशि, एसएनए स्पर्श सॉफ्टवेयर से केंद्र पोषित योजनाओं को समय से पहले किया ऑनबोर्ड
- CM साय के निर्देश पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को मिली 472.58 करोड़ की पुनरीक्षित स्वीकृति, स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार
- CG Vidhansabha Budget Session: सीएम साय बोले, ‘जो राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी, अब सरकारी खजाने में आ रही है, पारदर्शिता के लिए ई ऑफिस लागू होगा, चेक पोस्ट बंद करने वाली है सरकार’
- खाकी के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को सुलाई थी मौत की नींद, कई केस में काट रहा था फरारी
- OMG! यूपी से आकर बिहार में बनने चले थे गुरु जी, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा, पुलिस ने 3 शिक्षकों को किया गिरफ्तार, एक मौके से फरार