गुड़गांव. पुलिस ने चंदू बुढ़ेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी के महिला हॉस्टल में पिस्टल लेकर घुसने के प्रयास में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. राजेंद्रा पार्क पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, कारतूस व कार बरामद कर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में नई दिल्ली के छतरपुर निवासी सर्वजीत सिंह जसवाल ने कहा कि वह चंदू बुढ़ेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें 29 अप्रैल को हॉस्टल की वार्डन नीरज तोमर ने सूचना दी कि एक युवक महिला हॉस्टल में घुसने का प्रयास कर रहा है.
जिस पर सर्वजीत सिंह सिक्योरिटी एएसओ लेकर मौके पर पहुंचे तो एक युवक हॉस्टल में घुसने की कोशिश कर रहा था. उनको देखकर युवक भागने लगा तो गिर गया. जिसको सिक्योरिटी के एएसओ ने पकड़ लिया. दिल्ली के मुंडका निवासी नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ दो युक्क और आए हैं जो अस्पताल की पार्किंग में कार में बैठे हैं. जिसके बाद पार्किंग से बलीनो कार में सवार दो युवकों को दबोच लिया गया. जिसकी पहचान दिल्ली के मुंडका निवासी अमित व राहुल के रूप में हुई. वहीं पुलिस को भी बुला लिया गया. तलाशी लेने पर अमित के पास से एक देशी पिस्टल व राहुल के पास जिंदा कारतूस मिला.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- MP में सरकारी योजनाओं पर पलीता: BRC कार्यालय में 200 से ज्यादा साइकिलें हुई खराब, छात्र-छात्राओं को नहीं मिला लाभ
- महिलाओं के साथ मिलकर महिला पार्षद ने रखी शासकीय स्कूल की नींव, 2 करोड़ की लागत से होगा विकास कार्य
- दिल्ली में आज से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का पंजीकरण, जानिए क्या है प्रक्रिया
- Bihar News: NH पर अचानक एक कंटेनर में लगी आग, UP के प्रयागराज से कोलकाता जा रही थी ट्रक
- Visakhapatnam to Malkangiri flight: नए साल में मिलेगा विशाखापट्नम से ओडिशा के मलकानगिरी के लिए सीधी फ्लाइट का तोहफा