Triple Century in One Day Match world Record: वनडे मैच 50 ओवरों का होता है और इतने ओवर में किसी भी बल्लेबाज द्वारा तिहरा शतक लगाना लगभग असंभव सा लगता है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि ये सच हो चुका है तो आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि कभी-कभी तो टीमें अपना टोटल भी 300 रन नहीं बना पातीं. वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन कूटे थे, लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है, जो रोहित से भी आगे निकल चुका है. इस बैटर ने मैदान पर ऐसा तूफ़ान मचाया कि दर्शक भी हैरान रह गए. उनसे 138 गेंदों में 350 रन कूट डाले. वो भी 34 चौकों और 27 छक्कों के साथ. अब सवाल ये है कि आखिर ये कमाल कहां और कब हुआ? कितने किया? इन्हीं सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे.

किसने किया था ये कमाल?

50 ओवर के वनडे मैच में 350 रनों की पारी खेलने वाला कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन हैं, जिन्होंने आज से 10 साल पहले ये कमाल करके सभी चोंका दिया था. उनके सामने गेंदबाजों ने रहम की भीख मांगी थी. लिविंगस्टोन ने ये कमाल एक क्लब मैच में किया था. वो गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट थे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

10 साल पहले रचा था इतिहास

ये बात साल 2015 की है. जब रॉयल लंदन नेशनल क्लब चैंपियनशिप में लियाम लिविंगस्टोन ने बल्लेबाज़ी के नाम पर तबाही मचा दी थी. नैन्टविच क्लब की ओर से खेलते हुए उन्होंने काल्डी के खिलाफ सिर्फ 138 गेंदों पर 350 रन कूट डाले थे. हर ओवर में चौके-छक्कों की बरसात होती रही और बॉलर सिर्फ गेंद pick करने में लगे रहे.

बाउंड्री से कूट दिए थे 286 रन

दाएं हाथ के तूफानी बैटर लिविंगस्टोन की पारी में 34 चौके और 27 छक्के शामिल थे, मतलब ये कि बाउंड्री से ही 286 रन बने थे. उनकी बल्लेबाज़ी की तूफ़ानी रफ़्तार के चलते नैन्टविच ने 45 ओवर में 7 विकेट पर 579 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था और जवाब में काल्डी की टीम कुछ ही ओवर टिक सकी और सिर्फ 79 रन पर ढेर हो गई. नैन्टविच ने यह मैच 500 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया.

किसका रिकॉर्ड टूटा था?

चूंकि यह एक क्लब मैच था, इसलिए इंटरनेशनल रिकॉर्ड बुक में ये रिकॉर्ड नहीं मिलता और इसकी कम ही चर्चा होती है. लियम से पहले यह रिकॉर्ड केरल के खिलाड़ी निखिलेश सुरेंद्रन के नाम था, जिन्होंने 2008 में हैदराबाद में 334 रनों रिकॉर्ड पारी खेली थी. लिविंग्टोन ने ये रिकॉर्ड तब बनाया था जब उन्हें कोई नहीं जानता था और इंटरनेशनल डेब्यू भी नहीं किया था. इस कमाल के 2 साल बाद उन्हें इंग्लैंड की टी20 टीम में चुना गया था.

कैसे हैं लियाम लिविंगस्टोन के आंकड़े?

लियाम लिविंगस्टोन दुनिया भर की टी20 लीग खेलते हैं. गेंद और बल्ले से कमाल करते हैं. दाएँ हाथ का ये तूफानी ऑलराउंडर अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता रखता है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक 39 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 31.07 की औसत से 932 रन किए हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. लिविंगस्टोन ने 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.13 की औसत से 955 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. वो इस वक्त वनडे और टी20 टीम का रेगुलर हिस्सा भी हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H