![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गौरव जैन, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। गजराजों ने एक बार फिर धावा बोला दिया है. इस बार इनकी संख्या बढ़ गई है. 22 हाथियों का दल इलाके को घेर लिया है. जिला तीन तरफ से हाथियों की दल से घिर चुका है. आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है.
बता दें कि 22 हाथियों का दल कोरबा जिले से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की सीमा पर पहुंच गया है, जिसमें से एक हाथी अपने दल से भटक गया है. सीमा पर स्थित पसान के चंद्रोटी गांव में एक ग्रामीण युवक को कुचल कर मार डाला. मरवाही वन मंडल के नाका गांव में घूम रहा है.
वहीं, मरवाही के उसाद गांव में पहले से ही 3 हाथियों का तीसरा जत्था मौजूद है. ग्रामीण किसानों के घरों और खेतों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-19-at-4.18.28-PM.jpeg?w=1024)
इन 22 हाथियों का एक दल कोरबा जिले के पसान स्कूल और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गोंधा गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. जहां कल स्कूल में पढ़ने वाले 50 से ज्यादा बच्चे हाथियों के स्कूल के पास पहुंचने से दहशत में थे. स्कूल से बच्चों के सकुशल घर जाने को लेकर शिक्षक और उनके परिजन भी काफी चिंतित थे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-19-at-4.17.30-PM.jpeg?w=1024)
साथ ही ग्रामीणों के घरों में रखे अनाज को हाथी चटकर रहे हैं, जिससे एक बार फिर हाथियों के आवाजाही और उत्पात से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं .
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-19-at-4.17.11-PM.jpeg?w=1024)
वन विभाग की टीम भी लगातार मौके पर मौजूद है. लगातार हाथियों की निगरानी में जुटी है. साथ ही टीम ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने और जंगल में न जाने की हिदायत दे रही है. साथ ही लगातार अपील कर रही है कि हाथियों पर नजर रखें.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/image-63-5.jpg?w=1024)
देखिए VIDEO-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक