नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता रहा है. इसी को देखते हुए रोकथाम के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम निगम क्षेत्र में 6 जुलाई सुबह 6 बजे से एक हफ्ते के​ लिए ट्रिपल लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानों को छूट दी गई है. प्रवेश और निकास मार्ग को छोड़कर शहर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कें भी बंद रहेंगी.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि तिरुवनंतपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन है. इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. तिरुवनंतपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान बेचने वाली और मेडिकल की सभी दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन इस दौरान प्रवेश और निकास मार्ग को छोड़कर शहर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कें बंद रहेंगी. वहीं सचिवालय ट्रिपल लॉकडाउन के दौरान काम नहीं करेगा. सिर्फ पुलिसकर्मी को आवाजाही की इजाजत दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें– सावधान! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला दावा, हवा के जरिए भी फैलता है कोरोना वायरस 

इसे भी पढ़ें- कोरोना: दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, फिर मिले 24 हजार से अधिक मरीज, आंकड़ा 7 लाख के करीब 

बता दें तिरूवनंतपुरम में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अभी 109 है, जबकि 25 जून को यह संख्या 77 थी, जिले में 13 हजार 513 लोगों को निगरानी में रखा गया है. वहीं केरल में कुल 5 हजार 429 संक्रमित मरीज है. जिसमें से 2 हजार 230 एक्टिव मरीज है, जबकि 3 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं. वही अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.