बदायूं. उसहैत थाना क्षेत्र में हुए ड्रिपल मर्डर को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही भाजपा नेता ने दिया था. भाजपा नेता ने अपने दो बेटों और वाहन चालक के अलावा दो अज्ञात लोगों के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उनकी पत्नी और मां को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा था. हमलावरों ने घर में घुसकर रायफल, पिस्टल और तमंचा से अंधाधुंध फायरिंग की थी.

पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी रायफल व तीन कारतूस, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर व चार कारतूस और एक तमंचा व उसके तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. सनसनीखेज वारदात के बाद गांव और आसपास का क्षेत्र छावनी बना रहा. मृतक के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

इसे भी पढ़ें – छठ पर नए कपड़े नहीं मिले तो नवविवाहिता हुई नाराज, दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सथरा निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता पुत्र रामकृष्ण गुप्ता और रविंद्र दीक्षित पुत्र रामादीन के बीच वर्षों से वर्चस्व की जंग छिड़ी आ रही है. एक-दूसरे पक्ष के लोगों का खून बहाते चले आ रहे हैं. सोमवार की शाम लगभग पांच बजे कुछ लोगों ने घर में घुसकर राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा गुप्ता और मां शांति देवी की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी थी. राकेश गुप्ता के छोटे भाई राजेश गुप्ता घर पहुंचे तो हत्या की जानकारी हुई.