बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दमोह के बांसा में तिहरे हत्याकांड से पूरा क्षेत्र दहल गया। ट्रिपल मर्डर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। हत्या क्यों हुई इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। हर कोई जबी जुबान हत्या की ही चर्चा कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार 2 युवकों विक्की विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं तीसरे युवक
रमेश विश्वकर्मा की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। दो युवकों के शव बीच सड़क पर बाइक के समीप पड़ा हुआ था। हत्यारे कौन थे इसका पता नहीं चल पाया है। बाइक सवार युवक कहां से कहां आ-जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हत्या में कितने लोग शामिल है पुलिस इसकी जांच कर रही है। समाचार के लिखे जाने तक हत्यारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।

अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी का फोकसः आदिवासी मंत्रियों और नेताओं को दी जिम्मेदारी, 25 जून से चुनाव अभियान की शुरुआत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m