इदरीश मोहम्मद पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में विश्व आदिवासी दिवस के दिन ही तीन आदिवासियों की निर्मम हत्या से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरा क्षेत्र ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर पास के सिमरिया के पोस्टमार्टम हाउस पर तीनों शव का पोस्टमार्टम किया गया।
बता दें कि पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतगर्त कढ़ना गांव में अर्जुन सिंह, धूप सिंह और गोविंद सिंह की हत्या कर दी गई है। हत्या के बारे में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है लेकिन पुलिस ने मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ा है। पन्ना एएसपी आरती सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों की हत्या सिर पर लाठी डंडे से संघातिक वार कर की गई प्रतीत हो रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हत्या के दो आरोपी तिलक सिंह और ज्ञान सिंह में से तिलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक