कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां सड़क पर पति ने अपनी पत्नी को दहेज में रुपए न लाने पर तलाक दे दिया। पीड़ित मुस्लिम महिला ने एसपी ऑफिस पहुंच कर पुलिस से गुहार लगाई है। महिला ने पुलिस को चेतावनी भी दी है कि यदि अब उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों के साथ सुसाइड कर लेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन पुलिस और आरोपी पति सहित उसके परिवार की होगी।

डॉक्टर से लूट की वारदात: इलाज के बहाने क्लीनिक से ले गया, बीच रास्ते पर्स और मोबाइल ले उड़े बदमाश

दरअसल, ग्वालियर के बोहड़ापुर थाना क्षेत्र के गुरु नानक नगर की रहने वाली महिला सनोवर खान का निकाह आबिद खान से 2021 में हुआ था। जिसके बाद आबिद उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा। महिला का आरोप है कि, उसके पति आबिद ने उसे बीच सड़क पर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल कर उसे तलाक देकर बीच रास्ते मे छोड़ दिया। और अब वो दूसरी शादी कर रहा है। जिसके बाद महिला ने पति आबिद के खिलाफ महिला थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

PSC छात्र की हत्या का मामला: दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, वारदात का CCTV आया सामने

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज एक्ट और मारपीट के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता, मंगलवार को आयोजित हुई पुलिस की जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, कि महिला थाना पुलिस ने उसके आधार पर कार्रवाई नहीं की और तीन तलाक का मामला दर्ज नहीं किया। महिला ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है यदि उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वह अपनी और अपने बच्चें की जान दे देगी। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m