योगेश पाराशर मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के दिमनी क्षेत्र के चांदपुर गांव की मुस्लिम महिला अपनी दो साल की बच्ची व दादी के साथ एसपी आफिस पहुंची। उसने आवेदन देकर बताया कि उसके पति ने तीन तलाक बोलकर उसे उसकी बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। अब बूढ़ी दादी के साथ चांदपुर गांव में रह रही है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से पति, सास व ससुर पर मारपीट व तीन तलाक देकर घर से निकालने का अपराध दर्ज करने की मांग की।

READ MORE: बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट का मामला: फरार दूसरे साथी ने किया सरेंडर, पुलिस ने मारा था छापा

चांदपुर गांव निवासी रूखसाना ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी राजाखेड़ा राजस्थान के जलाल से हुई है। शादी के बाद से ही पति जलाल, ससुर रफीक व सास रहीसा उसकी मारपीट और प्रताड़ित करने लगे। गत 18 अप्रैल 2025 को पति, सास व ससुर ने मारपीट कर दो साल की बच्ची के साथ घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। 

READ MORE: दर्दनाक हादसा: बाइक फिसली और ट्रैक्टर के टायर के नीचे आया युवक, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर 

रूखसाना ने बताया कि उसके पिता रहीश ने भी दूसरी शादी कर ली है, तो वह भी घर में नहीं रखते । जिससे बुजुर्ग दादी के साथ दो साल की बच्ची का भरण पोषण करने में भी दिक्कत आ रही है। रूखसाना ने बताया कि दिमनी थाने में भी वह फरियाद लेकर गई, लेकिन उसकी फरियाद पर कोई सुनवाई नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक से उसने ससुरालीजन पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H