Triple Talaq In Delhi: नई दिल्ली: दो महिलाओं को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि दोनों पीड़िताओं को अदालत में सुनवाई के बाद कोर्ट रूम के बाहर दोनों के पतियों ने तीन तलाक बोला. दोनों की शिकायत पर उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में इस संबंध में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गई हैं.
बाटला हाउस निवासी पीएचड़ी किए हुए महिला ने उत्तरी दिल्ली पुलिस को 9 अगस्त 2023 को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 जुलाई, 2023 को जब वह भरण-पोषण और डी. वी. एक्ट से संबंधित कार्यवाही में भाग लेने के लिए तीस हजारी कोर्ट गई थी, तो उसके पति ने कोर्ट रूम के बाहर तीन तलाक बोल दिया. शिकायतकर्ता या कथित पति द्वारा तलाक का कोई मामला दायर नहीं किया गया है.
मौहल्ला निहारयान, श्रद्धानंद मार्ग निवासी 24 वर्षीय महिला ने 3 अगस्त 2023 को पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी, 2021 को मुंबई में हुई थी, लेकिन बाद में ससुराल वालों के उत्पीड़न के कारण उसे ससुराल छोड़ना पड़ा और दिल्ली में अपने माता-पिता के घर आना पड़ा. उसने पीएस कमला मार्केट में एफआइआर दर्ज कराई और भरण-पोषण और डी.वी. एक्ट के तहत कोर्ट में याचिका दायर की. शिकायतकर्ता द्वारा यह आरोप लगाया गया कि 12 जुलाई 2023 को जब वह भरण-पोषण और डी. बी. एक्ट से संबंधित कार्यवाही में भाग लेने के लिए तीस हजारी कोर्ट गई थी, तब उसके पति ने कोर्ट रूम के बाहर तीन तलाक बोल दिया. शिकायतकर्ता द्वारा तलाक का कोई मामला दायर नहीं किया गया है. दोनों मामलों में पूछताछ के बाद एफआइआर दर्ज कर ली गई है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया दोनों महिलाओं की शिकायत पर मामला तीस हजारी का होने के चलते उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है.