हेमंत शर्मा, इंदोर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में ट्रिपल तलाक (Triple Talaq in MP) का मामला सामने आया है। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़ित महिला द्वारा खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति द्वारा एसएमएस के जरिये तीन तलाक (Divorce)दे दी गई है। (was married through Shaadi.com) महिला की शिकायत पर खजराना पुलिस ने आरोपी पति पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Read More: ऑपरेशन ‘पुड़िया’: राजधानी भोपाल में खुलेआम बिक रहा नशा, लेकिन पुलिस को खबर नहीं, देखिए VIDEO

दरसअल तीन तलाक का चलन इन दिनों इन्दौर शहर में बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामले में इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़ित महिला द्वारा खजराना पुलिस को शिकायत की थी कि पीड़ित महिला का पति इमरान द्वारा एसएमएस के जरिये तीन बार तलाक तलाक तलाक लिख कर तलाक दे दिया है। जांच अधिकारी मनीषा ने बताया कि महिला के पूर्व पति से तीन बच्चें है और पूर्व पति को छोड़ने के बाद अजमेर निवासी इमरान नाम के व्यक्ति से शादी डॉट कॉम के जरिये मुलाकात हुई। जिसके बाद इमरान ने पीड़ित महिला को शादी का ऑफर दे दिया।

Read More: ऑपरेशन ‘पुड़िया’ का MP में बड़ा असर: मंत्री ने दी बधाई और मेयर ने की तारीफ, पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई के लिए मांगे फुटेज, बोले- बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी

पीड़ित महिला इमरान के बहकावे में आ गई और इमरान से निकाह कर लिया। इमरान भी पहले से शादी शुदा था मगर इमरान ने पीड़ित महिला को अपने आपको कुंवारा बताया था। जब पीड़ित महिला को इमरान के पहले से शादी शुदा होने का पता चला उसी दिन से इमरान और उसकी पत्नी के बीच विवाद चालू हो गया था। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पति इमरान की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी मनीषा दांगी, जांच अधिकारी ने दी।

Read More: विवेकानंद व्याख्यान माला: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- भारतीय संस्कृति में सत्ता का त्याग करने वालों की हमेशा हुई जय जयकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus