Tripura Elections 2023: त्रिपुरा की 60 विधानसभा के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 69.94 % मतदान हो चुका है. वहीं भाजपा-कांग्रेस को ट्विटर पर वोटिंग अपील करना भारी पड़ गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने त्रिपुरा कांग्रेस और बीजेपी को नोटिस भेजा है. दोनों दलों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अपने आधिकारिक हैंडल से अपने पक्ष में वोट की अपील की है.

इस बार राज्य में कुल 3,337 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सिंगल फेज में हो रहे चुनाव में राज्य की 28.13 लाख जनता 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी. नतीजे 2 मार्च को घोषित होंगे. 

माणिक साहा को बीजेपी की जीत का पूरा भरोसा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में विधानसभा चुनाव में वोट डाला. उन्होंने कहा हम शांतिपूर्ण मतदान चाहते हैं. लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे सामने क्या चुनौती है? चुनौती यह है कि अपवित्र गठबंधन में एक साथ आए प्रतिद्वंद्वियों (कांग्रेस-वाम) को शांति बनाए रखनी चाहिए. त्रिपुरा के सीएम और बीजेपी के टाउन बोरडोवली उम्मीदवार माणिक साहा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बीजेपी यहां जरूर सरकार बनाएगी. लोग लगातार वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. 

वोट डालने नाव से आ रहे लोग

त्रिपुरा के रायमा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए त्रिपुरा के धलाई जिले के डंबुर झील में नावों से यात्रा कर रहे हैं. सीईओ, त्रिपुरा ने इसकी तस्वीरें शेयर की है. 

पोलिंग बूथ के बाहर CPI समर्थक की पिटाई

दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक भाकपा (CPI) समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई है. दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारी समर्थक को अस्पताल ले गए हैं. शांतिबाजार थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

BJP के 55 उम्मीदवार, महिलाओं की संख्या भी ज्यादा
त्रिपुरा चुनाव में कुल 20 महिलाएं विधायक पद के लिए दावेदारी रख रही है. उधर, भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा में 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी IPFT ने 6 सीटों पर दावेदारी रखी है. BJP ने सबसे ज्यादा 12 महिला कैंडिडेट को मैदान में उतारा है. उधर, कांग्रेस ने कुल 13 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

इन उम्मीदवारों पर सबकी नजर

मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बीजेपी के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं. सीपीआईएम (CPIM) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी, जो वाम-कांग्रेस गठबंधन का चेहरा हैं, सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक