हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर पालिक निगम द्वारा आज शहीद स्मारक भवन में त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को नागरिक अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया गया है.

राज्यपाल रमेश बैस ने नगर निगम के पार्षद से त्रिपुरा के राज्यपाल बनने तक का सफर तय किया है सम्मान समारोह में विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के प्रथम महापौर स्वरूपचंद जैन, वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे, निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुन्दरनी, किरणमयी नायक , निगम के पार्षद समेत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

बता दें कि वार्ड स्तर से राजनीति शुरू कर रायपुर लोकसभा सीट से सात बार के सांसद रह चुके रमेश बैस का त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद नगर निगम ने आज नागरिक सम्मान से उन्हें सम्मानित किया है.

सम्मान समारोह के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि त्रिपुरा का राज्यपाल बना यह मेरा नहीं पूरे राज्य की जनता का सम्मान है. कहीं जाता हूँ तो लोग पूछते हैं राज्यपाल कहाँ के हैं तो छत्तीसगढ़ के हैं बताया जाता है. 1981 मैं हमे पार्षद बनाया गया.. 9 अंक आता है , 9 अंक को शुभ मानता हैं.  1978 में चुनाव हुए, जनता के आशीवार्द से पार्षद बना, उस समय शहर के विकास की बात आती थी तो बस लगता था कि की वार्ड का विकास कैसे हो. जैसे मरीज के इलाज में डॉक्टर का व्यवहार अच्छा होना जरूरी है वैसे ही राजनीति में जब लोग जनप्रतिनिधि के पास आते हैं तो उसके अच्छे व्यवहार से लोग संतुष्ट हो जाते हैं. कई बार चुनाव लड़ता था तो ये बात आती थी कि रमेश बैस ऐसे ही जीत गया. लेकिन कोई भी व्यक्ति एक बार ही ऐसे जीत सकता है. लेकिन जनता के दिल मे रहना वाला हर बार जीतता है. लोग कहते थे चुनाव के पर्यावाची शब्द ही रमेश बैस है. हम सरल सजह हों, सामने वाला कितना भी क्रोध में हो वो शांत हो जाता है. मेरे पास कार्यकर्ता आते हैं वो जानते हैं कि गलत बात में समर्थन नही करूँगा. लेकिन सही काम लड़ कर करूँगा. अगर मैं किसी को डांट देता तो वो समझता कि प्रसाद मिला है. मेरा जो सम्मान और स्वागत नगर निगम और शहर के लोगों  किया उसे जिंदगी भर नही भूल सकता.ये जनता का प्यार है कि 1978 का पार्षद आज त्रिपुरा का राज्यपाल बन पाया है.