रामकुमार यादव,अंबिकापुर। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की नाराज छात्राओं ने सोमवार को पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कलक्टोरेट परिसर में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था. यह बात जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पता चला, तो उन्होंने अपने भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की पत्नी त्रिशाला सिंहदेव को प्रतिनिधि बनाकर हॉस्टल का निरीक्षण करने भेजा.

छात्राओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें व्यवस्थित हॉस्टल से निकालकर जिस सरकारी हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है, वहां बुनियादी सुविधाओं की बेहद कमीं है.इस संबंध में लगातार प्रबंधन को अवगत कराने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और उन्हें यहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है.छात्राओं की समस्याओं को त्रिशाला सिंह ने गंभीरता से सुना. अधिकारियों के साथ टीएस सिंहदेव की बहू त्रिशाला सिंहदेव ने छात्रावास का निरीक्षण कर छात्राओं से खुली चर्चा की. छात्राओं की ओर से गिनाई गई समस्याओं पर उन्होंने तत्काल पहल की और पानी की समस्या के लिए तत्काल दो टैंकर 24 घंटे उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई गई.

छात्रवृत्ति के लिए भी संचालक चिकित्सा शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सचिव से चर्चा कर जल्द राशि उपलब्ध कराने आश्वस्त किया गया.