Triumph 350cc Bike Launch: ऑटो डेस्क. भारतीय बाजार में हर महीने लाखों दोपहिया गाड़ियां बिकती हैं. ऐसे में कंपनियां लगातार नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी करती रहती हैं. अब खबर है कि मशहूर बाइक निर्माता ट्रायम्फ (Triumph) भी भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल उतारने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मोटरसाइकिल 350cc सेगमेंट में आ सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read This: अब नहीं पड़ेगी शोरूम जाने की जरूरत, घर बैठे Flipkart से खरीदे Royal Enfield की मोटरसाइकिल

Triumph 350cc Bike Launch

Triumph 350cc Bike Launch

लॉन्च की तैयारी (Triumph 350cc Bike Launch)

सूत्रों का कहना है कि ट्रायम्फ जल्द ही भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है. यह बाइक खास तौर पर 350cc सेगमेंट में आएगी, जहां युवाओं से लेकर क्रूजर बाइक प्रेमियों तक का बड़ा क्रेज है.

क्या होगी खासियत

नई ट्रायम्फ बाइक की सबसे बड़ी खासियत यही होगी कि यह 350cc इंजन के साथ आएगी. इससे कंपनी को कीमतें किफायती रखने में मदद मिलेगी. माना जा रहा है कि GST 2.0 के लागू होने के बाद 350cc तक की मोटरसाइकिलें ज्यादा सस्ती होंगी, जबकि इससे ऊपर की बाइक्स महंगी पड़ सकती हैं.

क्या 400cc बाइक होगी बंद? (Triumph 350cc Bike Launch)

एक बड़ा सवाल यह है कि क्या नई 350cc बाइक आने के बाद ट्रायम्फ अपनी मौजूदा 400cc बाइक को बंद कर देगी. अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि जानकारों का मानना है कि 400cc मॉडल को बंद करने की बजाय कंपनी उसका निर्यात (Export) बढ़ा सकती है, क्योंकि भारत में GST बदलाव के बाद 400cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स की कीमतें बढ़ने की संभावना है.

Also Read This: नवी मुंबई में गूंजेगी रफ्तार की गड़गड़ाहट: दिसंबर में होगी महाराष्ट्र की पहली फॉर्मूला नाइट स्ट्रीट रेस

कब तक होगी लॉन्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रायम्फ की नई 350cc मोटरसाइकिल को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है. अभी तक लॉन्च की सटीक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसका खुलासा करेगी.

किनसे होगा मुकाबला (Triumph 350cc Bike Launch)

अगर यह बाइक 350cc सेगमेंट में लॉन्च होती है, तो इसका सीधा मुकाबला भारत में पहले से मौजूद पॉपुलर ब्रांड्स से होगा. इनमें Royal Enfield, Honda, Jawa और Yezdi जैसी कंपनियों की बाइक्स शामिल हैं.

Also Read This: Rolls Royce ने Mallika Sherawat को कार बेचने से किया इंकार! सच जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान