स्पोर्ट्स डेस्क. दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाद तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का चोटिल होना केकेआर के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में परेशानी का सबब बन सकता है. पिछले वर्ष टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले फर्ग्यूसन चोटिल होने के कारण 25 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे.
बता दें कि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन आईपीएल के पिछले सत्र में चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेज 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद डालकर सबकों चौंका दिया था. चूंकि, पैट कमिंस और टिम साउथी आईपीएल-15 के पावरप्ले में केकेआर के लिए विकेट निकालने में नाकाम रहे थे, इसलिए फ्रेंचाइजी ने फर्ग्यूसन को मिनी ऑक्शन में टीम के साथ जोड़ा है. लेकिन, रिपोर्ट की माने तो वह 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल-16 के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में फर्ग्यूसन का भी महत्वपूर्ण योगदान था. उन्होंने टीम के लिए 14 मैच में 12 विकेट झटके थे. वह पॉवरप्ले के साथ आखिरी ओवरों में भी विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल में 35 मैच खेल चुके हैं और 29.86 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर चार विकेट लेना है. वहीं, अय्यर की जगह केकेआर फ्रेंचाइजी ने टीम के नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक