दिल्ली. क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैंस के लिए अच्छी खबर है. IPL सीजन 14 के बचे हुए मैचों के आयोजन को लेकर हो रही परेशानी अब दूर होती दिख रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुरोध पर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के शेड्यूल में बदलाव करने पर राजी हो गया है. ऐसे में अब BCCI आसानी से 19 सितंबर से IPL 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन करा सकती है.
BCCI ने अब एलान कर दिया है कि IPL 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेले जाएंगे. हालांकि, बोर्ड ने अभी इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 19 सितंबर से IPL 2021 के बाकी मैचों का आयोजन होगा. लेकिन इसके लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल में बदलाव जरूरी था.
इसे भी पढ़ें- इस एक्टर ने एक मिनट में लगाए इतने पुशअप्स, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो…
दरअसल, CPL के आगामी सीजन का आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच तय था. लेकिन भारतीय बोर्ड चाहता था कि क्रिकेट वेस्टइंडीज CPL का समापन 19 सितंबर से पहले करे, और इसीलिए उसने अधिकारिक तौर पर IPL 2021 के बाकी मैचों की तारीखों का एलान नहीं किया था.
इसे भी पढ़ें- टीवी से पहले यहां देखने को मिलेगा BIGG BOSS 15, इतने महीने कैद रहेंगे कंटेस्टेंट…
BCCI के सचिव जय शाह ने इसको लेकर CPL के सीईओ पीट रसेल से बातचीत की थी, जिसके बाद इसके शेड्यूल को परिवर्तित कर दिया गया है. अब सीपीएल तीन दिन पहले शुरू होगी और आईपीएल के पहले टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा. एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब CPL का आगामी सीजन 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक