रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी का आलम साफ दिखाई देने लगा रहा है.कांग्रेस में टिकट आबंटन को लेकर एक तरफ मशक्कत जारी है तो वहीं टिकट न मिलने से नाराजगी भी साफ दिखाई दे रही है. ऐसा ही मामला डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 को लेकर सामने आया है. वार्ड क्रमांक 61 से सतनाम पनाग कांग्रेस के मौजूदा पार्षद हैं. इस बार उन्हें यहाँ से  टिकट नहीं  देने को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 में पार्षद की टिकट बंटवारे का विरोध करने बड़ी संख्या में लोग राजीव भवन पहुंचे हुए हैं. लोग नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चल रही है. उम्मीद है की इस बैठक के बाद कांग्रेस कुछ नामों का एलान भी कर सकती है.

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव के लिए 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.

देखिए वीडियो…