Akshay kumar की OMG 2 एक के बाद एक परेशानी में पड़ती जा रही है। सेंसर बोर्ड एक के बाद एक फिल्म में कई ऐसे बदलाव करने को कह रहा है जो मेकर्स के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है। 20 कट में से एक बड़ी बात सामने निकल कर आई है जो फिल्म में Akshay Kumar के रूप से जुड़ी हुई है। आइए जानते है क्या है वह बात।

हाल ही में OMG 2 को लेकर सेंसर बोर्ड ने कई आपत्ति की थी। इसमें एक नहीं बल्कि 20 सीन में बदलाव करने को कहा गया था, अब बात सामने आई है की इस के मुताबिक फिल्म में Akshay Kumar का रूप भी इसमें शामिल है। बोर्ड ने एक्टर के भगवान शिव का रूप लेने को लेकर भी आपत्ति की है और इसे बदलने को कहा है।

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) मूवी में अक्षय के भगवान शिव के किरदार को मंजूरी नहीं दे रहा है।CBFC चाहता है कि मेकर्स अक्षय की भूमिका को बदलें और भगवान शिव की जगह उन्हें भगवान के दूत के रूप में दिखाएं। सोर्स के अनुसार अगर मेकर्स यह करते है तो फिल्म में 20नहीं बल्कि कई कट करने पड़ेंगे, जिसका असर फिल्म की मेकिंग के साथ साथ स्टोरी में भी आएगा।

समय पड़ेगा कम

मेकर्स अगर अक्षय कुमार के रूप को बदलते हैं और उन्हें शिव के दूत के रूप में शामिल करते हैं तो इससे फिल्में बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। 20 की जगह2 बढ़कर कई टेक हो जाएंगे और रिलीजिंग की रेट भी बनानी पड़ेगी। यही इस बदलाव से फिल्म में कई काम बढ़ जायेगा और यह रिलीजिंग डेट तक पूरा हो पाना संभव नहीं है।