लुधियाना. जगरांव के गांव घुंघराणा में एक व्यक्ति ने बिजनेस में हो रहे भारी नुकसान से तंग आकर अपनी पत्नी और नौ साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर बुधवार रात आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान सुखपाल सिंह (32), उनकी पत्नी सुखदीप कौर (30), और बेटे बलजौत सिंह के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, तीनों ने गांव के बंद पड़े रेलवे स्टेशन पर जाकर अमृतसर-हिसार ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. इस मामले की जांच कर रहे एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि सुखपाल लिफ्ट निर्माण के व्यवसाय से जुड़े थे और काफी समय से घाटे के चलते मानसिक तनाव में थे. इसी कारण उन्होंने यह दुखद कदम उठाया. अहमदगढ़ के स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने घटना की जानकारी जीआरपी लुधियाना को दी. एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि परिवार से बातचीत के बाद उनके बयान दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है.
एक अन्य घटना में डाबा के न्यू गगन नगर इलाके में एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नरिंदर सिंह की पत्नी रानो देवी ने उसे ढूंढ़ने के लिए ऊपर जाकर घटना का पता लगाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. थाना डाबा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पीछे से आई मौतः 2 युवकों को चार पहिया वाहन ने मारी ठोकर, 1 की उखड़ी सांसें, दूसरा गंभीर घायल
- BIG BREAKING: बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर 70 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे छोटे सरकार
- शिक्षा विभाग की करतूत पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक: वर्ग 1 की शिक्षिका को बदले की भावना से वर्ग 2 में कर दिया था ट्रांसफर, याचिकाकर्ता को प्रिंसिपल रहते हुए ईमानदारी दिखाने की सजा
- मां लक्ष्मी को पसंद ये 6 चीजें… घर के मंदिर में रखने से कभी नहीं होती धन की कमी
- Delhi में युवा बनाम अनुभवी नेता: दिग्गजों ने सौंपी सियासी विरासत, चुनावी दंगल में नई पीढ़ी का दिखेगा दम