बदायूं. एक किसान केसीसी से 2.50 लाख रुपए का ऋण लेने के बाद उसे चुका न पाने के कारण एक अवसाद में आ गया. शनिवार रात किसान ने खेतीहार इलाके में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह ग्रामीणों ने किसान का शव पेड़ पर लटका देखा तो सनसनी मच गई. मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

यह घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया की है. गांव सिमरिया निवासी नन्हे 45 वर्षी पुत्र मान सिंह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे. परिजनों के मुताबिक, दो साल पूर्व उन्होंने अपनी जमीन पर केसीसी के माध्यम से 2.50 लाख रुपए का ऋण लिया था. लेकिन इसके बाद से लगातार खेती में नुकसान होता रहा. जिसके चलते उन्होंने बाहर के कुछ सूदखोारों से भी उधार ले लिया. सूदखोरों के चक्कर में फंसने के बाद वह बैंक का ऋण नहीं अदा कर पाए. कर्ज बढ़ने से वह अवसाद में रहने लगे. इसके बाद मासनिक कमजोरी हो गई. एक माह से वह काफी परेशान रहने लगे. खाना भी नहीं खाते थे.

इसे भी पढ़ें – किसान को सांड़ों ने पटक-पटककर मार डाला, दहशत में लोग

शनिवार शाम को खेतों से लौट कर आए और खाना खाकर घर से बिना बताए निकल गए. परिजन काफी देर तक इतंजार करते रहे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे. परिजनों का लगा कि वह खेत पर पशुओं की रखवाली के लिए चले गए होंगे. रविवार सुबह खेत पर गए कुछ ग्रामीणों ने किसान का शव पेड़ पर शव लटका देखा. इसकी जानकारी पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान का शव फंदे से उताकर पोस्टमार्टम को भिजवाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक