बढ़ती महंगाई अब लोगों की जान लेने लगी है. आए दिन सभी चीजों की कीमत बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. आर्थिक तंगी के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं एक ही घर में चार लोगों के शव मिलने की सूचना जिसकों भी मिली वो सन्न रह गया.
पूरा मामला गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के सादात कस्बे का है. जहां वार्ड नंबर 2 निवासी डब्लू सोनकर ने अपनी पत्नी रीना, एक बेटा राहुल और बेटी सेजल समेत अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना की वजह बेरोजगारी बताई जा रही है. परिजनों के मुताबिक मृतक डब्लू सोनकर रेलवे की तैयारी कर रहा था, पर परीक्षा में सफलता ना मिल पाने के कारण वो डिप्रेशन में था. जिसके बाद मृतक डब्लू सोनकर ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें – आर्थिक तंगी की वजह से नहीं हो रही थी शादी, पैसों की खातिर युवक ने किया पुजारी का कत्ल
वहीं जब आज सुबह जब डब्लू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. तो परिजनों ने कमरे में झांक कर देखा. जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. कमरे में महिला और 2 बच्चों के शव पड़े हुए थे. वहीं मृतक युवक का शव फांसी पर झूल रहा था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक