पन्ना: जिले में सूदखोरों की प्रताड़ना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर दबंग उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जहां जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली उठा ले जाने की वजह से एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया। किसी तरह परिजनों ने उसकी जान बचाई और शख्स को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार सलीम खान पिता इस्माइल खान निवासी कटरा बाजार जिसने अपने पत्नी के इलाज के लिए लॉकडाउन के समय 1 लाख 30 हजार रुपये अमित गुप्ता से लिए थे। जिसका बाकायदा वह भारी भरकम ब्याज देता आ रहा है और करीब 50 हजार रुपये दे चुका है। लेकिन एक महीने भी पैसे न देने पर अमित और उसका साथी पीड़ित से आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता था।
मेडिकल संचालक पर चाकू से हमला: हवाई फायरिंग कर भागे बदमाश, आरोपियों की तालश में जुटी पुलिस
जबरन उठा ले गए ट्रैक्टर-ट्रॉली
जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी व कलेक्टर से भी की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज जब शख्स हीरापुर टपरियां में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामान भरवा रहा था तो उक्त दोनों लोग आए और ट्रैक्टर-ट्रॉली जबरन ले गए। जब युवक ने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। अमित कुमार गुप्ता और इस्ताक राइन के द्वारा दी गई मानसिक प्रताड़ना की वजह व्यक्ति घर गया और आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, जानकारी लगने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक