उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले के मुशहरी अंचल स्थित रोहुआ गांव के निवासी श्याम बिहारी सिंह ने भू-माफियाओं से अपनी ज़मीन खाली न होने से परेशान होकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश की। प्रशासन की सतर्कता से समय रहते उन्हें रोका गया। इस तरह बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जमीन पर कब्जा कर लूट ली फसल
श्याम बिहारी सिंह का आरोप है कि भू-माफियाओं ने न केवल उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, बल्कि उसमें लगी दो लाख रुपये की लीची की फसल भी लूट ली गई। इस संबंध में उन्होंने पहले जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत पर सुनवाई करते हुए पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी (सीओ) को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
आत्मदाह करने पहुंचे थे कलेक्ट्रेट
हालांकि, श्याम बिहारी का आरोप है कि अब तक सीओ या अन्य किसी अधिकारी ने स्थल का निरीक्षण नहीं किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही और भू-माफियाओं से मिलीभगत के कारण अब तक उनकी जमाबंदी भी रद्द नहीं की गई है।
इससे आहत होकर श्याम बिहारी सिंह ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी को दिए आवेदन में चेतावनी दी थी कि यदि 25 जुलाई तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर लेंगे। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे श्याम बिहारी सिंह तेल की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और परिसर के भीतर ले जाकर शांत कराया।
जिलाधिकारी ने आवेदक से की मुलाकात
इस संबंध में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने कहा, “आवेदक ने हमसे मुलाकात की है। हमने उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना है और संबंधित अंचलाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।” प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से फिलहाल एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह मामला जिले में भू-माफियाओं की सक्रियता और प्रशासनिक उदासीनता पर कई सवाल खड़े करता है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें