टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में बीते कुछ महीनों से खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। एक बार फिर एक ऐसी ही तस्वीर एमपी के टीकमगढ़ से सामने आई है। जहां एक महीने से विपणन केंद्र और सोसाइटियों के चक्कर काटने के बाद भी आज जब डीएपी खाद नहीं मिला तो नाराज किसानों ने नगर परिषद पलेरा में मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।
एक महीने से सुबह 4 बजे से लाइन में लगने के बाद भी जब आज किसानों को खाद नहीं मिली तो उन्होंने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज किसानों ने नगर परिषद पलेरा में मुख्य सड़क पर चक्करजाम लगा दिया। किसानों के प्रदर्शन से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची।
किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़े रहने ने बाद भी खाद नहीं मिल रही है। किसानों ने बताया कि, प्राइवेट दुकानदार 2 हजार रुपए में डीएपी खाद बेच रहे हैं। वहीं सरकारी गोदाम खाली है, और ब्लैक में खाद बेचने वालों के पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी का स्टॉक है। मामले में किसानों ने अधिकारियों और दुकानदारों से मिली भगत का आरोप लगाया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक