संतान सुख को सबसे बड़ा सुख माना जाता है. इस सुख से वंचित दंपति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. शादी के चार साल बाद भी संतान पैदा नहीं होने के कारण पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी तो वहीं पति ने जहर खा लिया. दोनों की लाश घर से बरामद हुई.
मामला यूपी के सहारनपुर का है. देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में अंबेडकर चौक के पास विक्रम का बेटा शुभम का घर है. शुभम की चार साल पहले शादी हुई थी, लेकिन दोनों की संतान नहीं थी. इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. मंगलवार की दोपहर शुभम और उसकी पत्नी सोनम अपने कमरे में थे. जबकि पास वाले कमरे में शुभम की मां तारादेवी थी. दोपहर दो बजे जब शुभम के बड़े भाई के बच्चे उसके कमरे में पहुंचे तो सोनम की लाश फंदे से लटकता हुए मिला वहीं बेड पर शुभम बेड पर था.
इसे भी पढ़ें – दंपति ने एक साथ लगाई फांसी, पति की मौत, पत्नी की वजन भारी होने से टूटी रस्सी, बची जान
पुलिस के मुताबिक सोनम ने फांसी लगाकर और शुभम ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या की है. वहीं परिजनों ने बताया कि शुभम पेशे से पेंटर था. करीब चार सास पहले उसकी शादी रुड़की के लंढौरा गांव में हुई थी. सोनम और शुभम के बीच पहले से ही प्रेम-प्रंसग चल रहा था. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से शुभम अपने परिवार से अलग रहने लगा. शादी के बाद दोनों की संतान नहीं हुई. इस बात को लेकर अक्सर दोनों लड़ते-रहते थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक