धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। पृथ्वीपुर के मडिया निवासी राहुल दांगी की निर्मम हत्या के मामले में मृतक के भाई और CRPF जवान ने इच्छामृत्यु शासन-प्रशासन से मांगी है। मृतक के भाई लक्ष्मण दांगी ने निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी समेत निवाड़ी विधायक अनिल जैन और पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव से इच्छामृत्यु की मांग की। लोगों की भीड़ के बीच विधायक और कलेक्टर से जवान द्वारा इच्छामृत्यु मांगने से हड़कंप मच गया।
दरअसल पिछले महीने 24 फरवरी को सीआरपीएफ जवान लक्ष्मण दांगी के भाई की केरीपुरा गांव में निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद परिवार ने पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। परिवार पृथ्वीपुर थाना प्रभारी को हटाकर हत्या में शामिल छूटे लोगों के नामों को जोड़ने की मांग कर रहा है। बावजूद इसके पीड़ित परिवार की मांग पूरी नहीं हो रही है।
शनिवार को निवाड़ी भाजपा विधायक अनिल जैन और पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव सहित निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर विधायक को और कलेक्टर के सामने सिस्टम की नाकामी से परेशान होकर इच्छामृत्यु की मांग कर डाला।
जवान पृथ्वीपुर थाना प्रभारी को हटाकर हत्यारों के छूटे नामों को जोड़ें जानने की मांग करते हुए हत्यारों के मकानों को जमींदोज करने की मांग कर रहा है। बावजूद इसके अब तक किसी भी प्रकार का जब न्याय नहीं मिला तो तो आज उसने जिले के दोनों विधायक सहित निवाड़ी कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों के सामने इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। वही मामले में निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने भी पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक