परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के यूपी बॉर्डर स्थित एक चेकिंग प्वाइंट पर अवैध वसूली के चलते एक ट्रक चालक परेशान हो गया और वह गाड़ी की छत पर चढ़ गया। इतना ही नहीं वह गले में फांसी का फंदा बांध लिया। फिर खुद ही मोबाइल से वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। इधर, चेकिंग प्वाइंट प्रभारी ने कहा कि चालान काटा गया इसलिए यह आरोप लगाया जा रहा है।
यह पूरा मामला दिनारा थाना क्षेत्र में स्थित सिकंदरा आरटीओ चेकिंग प्वाइंट का है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर स्थित जांगुवास निवासी श्रवण राम विश्नोई का कहना है कि उनका खुद का 6 चक्का ट्रक RJ 19 GJ 8249 है। ट्रक 23 अगस्त 2025 को रांची-झारखंड से उदयपुर राजस्थान के लिए केबल ड्रम भरकर ले जा रहा था। 25 अगस्त की शाम 4 बजे सिकंदरा आरटीओ बैरियर पहुंचा। बैरियर लगाकर ट्रक को रोका।
श्रणव विश्नोई ने कहा कि गाड़ी के कागज दिखाए। सभी कागज कंप्लीट होने के बावजूद भी आरटीओ के कर्मचारियों ने धमकाकर अवैध रूप से 500 रुपये मांगे। इसे लेकर कहा कि जब सभी कागज कंप्लीट हैं, तो पैसे किस बात के दूं। फिर बिना पैसे दिया निकला तो ई चालान काट दिया गया। वहीं ट्रक चालक के आरोपों पर चेक प्वाइंट प्रभारी अशोक शर्मा का बयान भी सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि ई चालान काटने से नाराज होकर ट्रक ड्राइवर यह सब आरोप लगा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें