सबको हंसाने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka oolta chashma) पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इतने सालों में शो में कितने ही बदलाव हो चुके हैं. कई किरदार शो छोड़कर चले गए तो कुछ ने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया. वहीं कई नए कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनाई, तो शो को छोड़ के जाने वाले किरदारों की जगह दूसरे कलाकारों ने ले ली. रिपोर्ट की मानें तो कलाकारों का छोड़ना और आना टीआरपी (TRP) में भी असर डाल रही है. यही कारण है कि मेकर्स अब कुछ निर्णय लेने की भी सोच रहे हैं.
हाल ही में सीरियल में काफी समय से नजर नहीं आई बावरी को शो के मेकर्स वापस लेकर आए हैं. नवीना वाडेकर ने बावरी के किरदार के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. यही खबर जब दयाबेन यानी दिशा वकानी के कानों तक पहुंचीं तो वो खुश हो गईं और सोशल मीडिया पर इसका इजहार किया. दिशा वकानी ने इंस्टाग्राम पर नवीना वाडेकर की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शो में नई शुरुआत के लिए बधाई दी है. दिशा की तरफ से काफी समय बाद शो को लेकर कोई रिएक्शन दिया गया है. ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
दयाबेन के इस रिएक्शन के बाद से फैंस और मेकर्स काफी खुशी महसूस कर रहे हैं और लोग यह सोच रहे हैं कि हो सकता है कि अब दयाबेन भी सीरियल में अपनी वापसी करने बहरहाल जो भी हो लेकिन तारक मेहता में जेठालाल दया बेन का रोल काफी अलग है और दर्शक उन्हें पुराने किरदारों के साथ ही देखना चाहते हैं यही कारण है कि लोग दयाबेन के आने की इंतजार में आस लगाए बैठे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक