बलौदा बाजार/ कवर्धा। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बलौदाबाजार और कवर्धा जिलों में हुए इन हादसों में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बलौदाबाजार: दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, चालक गंभीर

पहला हादसा बलौदाबाजार जिले में लवन मार्ग के बायपास रोड पर हुआ, जहां दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया।

चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर यातायात को नियंत्रित कर सड़क को क्लियर कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

कवर्धा: हिट एंड रन में ग्राम कोटवार की मौत, एनएच-30 पर चक्काजाम

कवर्धा जिले में हिट एंड रन की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर तेज रफ्तार ट्रक ने ग्राम कोटवार को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलीप पात्रे के रूप में हुई है, जो गांव में कोटवार के पद पर कार्यरत थे।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-30 पर चक्काजाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ ट्रक की पहचान में जुटी हुई है।

पुलिस जांच जारी

दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H