अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। करगहर थाना क्षेत्र के सहुआर गांव के पास सासाराम–चौथा पथ पर शनिवार की सुबह दो ट्रकों की भीषण आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी ट्रक पलट गया जिससे सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

टक्कर के बाद मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ट्रक तेज रफ्तार में आमने-सामने से आ रहे थे। अचानक मोड़ पर भारी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एक ट्रक बगल के गड्ढे में पलट गया जबकि दूसरा ट्रक सड़क पर ही बुरी तरह फंस गया।घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रक से बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही करगहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

एक चालक की मौत, दो लोग घायल

हादसे में ट्रक चालक ज्ञानेश्वर साह (झारखंड के चतरा जिले के गोनिया गांव निवासी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक का चालक अर्जुन यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है और खलासी अब्दुल शेख (आजमगढ़ के जहना निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

एक ट्रक पर सरिया, दूसरे पर प्लाई लोड था

जानकारी के अनुसार एक ट्रक सरिया लेकर चौथा की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक प्लाई शीट लेकर सासाराम की दिशा में आ रहा था। भारी लोड होने के कारण टक्कर के बाद दोनों ट्रकों के सामान सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को हटवाकर सड़क को फिर से चालू करवाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

करगहर थाना पुलिस ने मृत चालक ज्ञानेश्वर साह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों के मालिक भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों से ट्रक के कागजात मांगे और जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण क्षेत्र में कुछ देर तक जाम की स्थिति रही, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।

सड़क पर नहीं है रफ्तार पर नियंत्रण

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सासाराम चौथा पथ पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क के इस हिस्से पर तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों की वजह से लगातार दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

हादसे के कारणों की पड़ताल

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और अचानक सामने से आए वाहन से बचने की कोशिश बताई जा रही है। फिलहाल दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025 : NDA में सीट शेयरिंग फाइनल! आज हो सकता है औपचारिक ऐलान, जेडीयू में शामिल होंगे अरुण कुमार, देखें किस पार्टी को कितनी मिली सीटें

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: दो बार के सांसद अजय निषाद की बीजेपी में वापसी, पत्नी ने भी ली सदस्यता, 2024 में कांग्रेस से लड़ा था चुनाव