जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर जिले में एनएच 16 पर सोमवार को गैस टैंकर और पुलिस वैन में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।
यह सड़क हादसा एनएच पर पनिकोइली पुलिस सीमा के भीतर सतीपुर-ब्रजनगर चौराहे के पास हुई, जब नियमित जांच चल रही थी। मृतक की पहचान माधपुर निवासी रंजन कुमार जेना और घायल पुलिसकर्मी सुलोचना बेहरा के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच चल रही थी, तभी गैस टैंकर ने गश्ती वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेना, जो अपना दोपहिया वाहन पार्क करके पुलिस कर्मियों से बात कर रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मर गए।
सूत्रों ने बताया कि गैस कंटेनर बालासोर से कटक जा रहा था। यह तेज रफ्तार में था और सड़क से उतरकर पुलिस वैन से टकरा गया।

घटना के बाद, मृतक के गुस्साए परिजनों ने समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस ने बताया कि उन्होंने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 29 अक्टूबर से लागू होगा नया रोस्टर, चार डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में होगी सुनवाई
- CG NEWS : नदी में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका
- रुपए लेकर दर्शन कराने की बात पर चले लाठी-डंडे, श्रद्धालुओं से अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद, Video Viral
- छठ पर्व पर वॉररूम बना लखनऊ मंडल, स्टेशनों पर 24 घंटे रखी जा रही निगरानी
- दानापुर कोर्ट हत्याकांड: छोटे सरकार मर्डर केस का मुख्य साजिशकर्ता नौशाद गिरफ्तार, STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई
