जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर जिले में एनएच 16 पर सोमवार को गैस टैंकर और पुलिस वैन में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।
यह सड़क हादसा एनएच पर पनिकोइली पुलिस सीमा के भीतर सतीपुर-ब्रजनगर चौराहे के पास हुई, जब नियमित जांच चल रही थी। मृतक की पहचान माधपुर निवासी रंजन कुमार जेना और घायल पुलिसकर्मी सुलोचना बेहरा के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच चल रही थी, तभी गैस टैंकर ने गश्ती वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेना, जो अपना दोपहिया वाहन पार्क करके पुलिस कर्मियों से बात कर रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मर गए।
सूत्रों ने बताया कि गैस कंटेनर बालासोर से कटक जा रहा था। यह तेज रफ्तार में था और सड़क से उतरकर पुलिस वैन से टकरा गया।

घटना के बाद, मृतक के गुस्साए परिजनों ने समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस ने बताया कि उन्होंने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।
- ग्वालियर में गंदी सोच! अब पेंटिंग में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, दीवार पर बनी आकृतियों के साथ की घिनौनी करतूत
- डॉलर कमजोर, सोना मजबूत: क्या दुनिया की अर्थव्यवस्था में होने जा रहा है बदलाव ?
- बलूचिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ ‘गिरफ्तारी वारंट’, अगर यहां कदम रखा तो होंगे गिरफ्तार
- ‘UP किसी जमाने में बीमारू राज्य कहा जाता था…’, राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- अब आए दिन उद्योग स्थापित हो रहे
- बढ़ते अपराध पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा : थाने पहुंचे कांग्रेसी, काननू व्यवस्था के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

