जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर जिले में एनएच 16 पर सोमवार को गैस टैंकर और पुलिस वैन में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।
यह सड़क हादसा एनएच पर पनिकोइली पुलिस सीमा के भीतर सतीपुर-ब्रजनगर चौराहे के पास हुई, जब नियमित जांच चल रही थी। मृतक की पहचान माधपुर निवासी रंजन कुमार जेना और घायल पुलिसकर्मी सुलोचना बेहरा के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच चल रही थी, तभी गैस टैंकर ने गश्ती वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेना, जो अपना दोपहिया वाहन पार्क करके पुलिस कर्मियों से बात कर रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मर गए।
सूत्रों ने बताया कि गैस कंटेनर बालासोर से कटक जा रहा था। यह तेज रफ्तार में था और सड़क से उतरकर पुलिस वैन से टकरा गया।

घटना के बाद, मृतक के गुस्साए परिजनों ने समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस ने बताया कि उन्होंने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।
- गई भैंस… सीढ़ियों से घर के ऊपर चढ़ी भैंस, नीचे उतारने ग्रामीणों के छूटे पसीने, फिर क्रेन की मदद से ऐसे किया रेस्क्यू
- छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, नए दाखिले पर लगाई रोक, शिक्षा सचिव से मांगा शपथपत्र
- 37.50 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : CM साय ने कहा- लोग अब बंदूक नहीं, विकास की राह पर साथ चलना चाहते हैं…
- टपकती छत,जर्जर भवन: शिक्षा के लिए जान जोखिम में डाल रहे नौनिहाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जिम्मेदार बेखबर
- ‘चुनाव कौन लड़ना चाहता है… नेता बनना होगा’, जब CM डॉ. मोहन ने छात्रों से किया सवाल, बच्चों को ऊंचे पद पर जाने का दिया आशीर्वाद