जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर जिले में एनएच 16 पर सोमवार को गैस टैंकर और पुलिस वैन में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई।
यह सड़क हादसा एनएच पर पनिकोइली पुलिस सीमा के भीतर सतीपुर-ब्रजनगर चौराहे के पास हुई, जब नियमित जांच चल रही थी। मृतक की पहचान माधपुर निवासी रंजन कुमार जेना और घायल पुलिसकर्मी सुलोचना बेहरा के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच चल रही थी, तभी गैस टैंकर ने गश्ती वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेना, जो अपना दोपहिया वाहन पार्क करके पुलिस कर्मियों से बात कर रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मर गए।
सूत्रों ने बताया कि गैस कंटेनर बालासोर से कटक जा रहा था। यह तेज रफ्तार में था और सड़क से उतरकर पुलिस वैन से टकरा गया।
घटना के बाद, मृतक के गुस्साए परिजनों ने समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस ने बताया कि उन्होंने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।
- मजदूरी नहीं मिलने से नाराज NTPC MGR के मजदूरों ने घंटों जाम किया रेलवे ट्रैक, दी आंदोलन की चेतावनी
- इंदौर में यूरेशियन ग्रुप बैठक का दूसरा दिन: भारतीय प्रतिनिधि संघ के प्रमुख बोले- भारत की रणनीतियां बनीं वैश्विक उदाहरण, मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टोकरेंसी पर फोकस
- संविधान की प्रस्तावना को शिक्षा में शामिल करना क्यों जरूरी :- अधिवक्ता चन्द्र शेखर श्रीवास्तव
- MP में यहां रखी है संविधान की मूल प्रति: डिजिटल मोड पर उपलब्ध, हर एक पेज को Zoom कर पढ़ सकते हैं
- न मेरा फोटो, न मेरा VIDEO…संभल हिंसा के आरोप पर सपा विधायक के बेटे ने दी सफाई, सोहेल इकबाल ने दर्ज FIR पर कही ये बात